Bareilly news : मदर कल्चरल सोसाइटी, बरेली” द्वारा प्रस्तुत नाटक “पोस्टर” में को दर्शाया गया
26 जनवरी 2021,”मदर कल्चरल सोसाइटी, बरेली” द्वारा प्रस्तुत नाटक “पोस्टर” में सामंती प्रथा के दबे, कुचले शोषित वर्ग की व्यथा को दर्शाया गया है।
डॉ. शंकर शेष द्वारा लिखित और धीरज मौर्या द्वारा निर्देशित नाटक में मुख्य अभिनेत्री चैती (अल्पना शर्मा) अपने पति कल्लू (संजीव सक्सेना)के साथ पटेल (गौरव धीरज) के वहाँ कार्य करती है।इन लोगों के साथ सारे गांव वाले भी पटेल के यहाँ मजदूरी करते हैं।चैती अपने साथ अपने मायके से समाज सेवी राघोवा के कुछ पोस्टर अनजाने में लेकर आती है जिनमें दबे पिछड़े शोषित वर्ग की आवाज उठाई गई थी।उन पोस्टरों को देखकर पटेल का सिंघासन डोल जाता है।वो हर प्रकार से अपनी प्रजा को बहलाता, फुसलाता है लेकिन प्रजा जब आंदोलित होती है तो वो अपने अंदर दबा हुआ लावा बाहर उगलती है।इस प्रकार पटेल के खिलाफ सब आंदोलित होते हैं और पटेल को खत्म करके नई इबारत लिखते हैं।इस नाटक में सुखलाल(नरेन्द्र यादव),शाहिद हुसैन(गुरुजी),मजदूरों की भूमिका में क्रमशः सतीश यादव, धीरज मौर्य, आशीष कुमार, मोहित, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, नवनीता, लीना शर्मा, अनिता, मोहम्मद अजीम इत्यादि ने अपने किरदारों को भरपूर जिया।प्रकाश व्यवस्था रिषि रंजन सिंह और सलीम की रही।रूपसज्जा-सुरेश रस्तोगी, मंच सज्जा-गीतेश मौर्य, वेशभूषा-पवन कालरा ने की।जिला कल्चरल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. सी. पालीवाल ने सबका सफल आयोजन हेतु आभार जताया।कार्यक्रम में देवेंद्र रावत, संजय मठ, सुनील धवन, मोहम्मद नबी, वी. एस. सक्सेना, राजीव शर्मा’टीटू’,संजय पागल, राजेन्द्र गंगवार आदि उपस्थित रहे।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !