Bareilly News : भविष्य में अप्रिय घटना की आशंका सपा नेता मिले एसएसपी से
बरेली ( अमरजीत सिंह,अशोक गुप्ता )- बरेली जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र श्रीवास्तव की गाड़ी को ड्राइवर अखिलेश यादव सहित रोका संदिग्ध चार लोगों ने , सत्येंद्र ने सपा पदाधिकारियों के साथ दिया एसएसपी को प्रार्थना पत्र,
भविष्य में अप्रिय घटना की आशंका के चलते की जांच की मांग । सतेन्द्र कुमार श्री वास्तव पुत्र भीमसेन श्रीवास्तव निवासी विकास नगर , विश्वनाथपुरम बदायूं रोड़ निवासी ने बताया 15 फरवरी 2022 को समय लगभग रात्रि 11:00 बजे मेरी गाड़ी चालक अखिलेश यादव पुत्र स्व ० रंजीत सिंह यादव मेरे साथी पियुष माथुर उर्फ अल्लू पुत्र प्रेमपाल माथुर निवासी प्रगति नगर सावित्री इण्टर कॉलेज के पास इनको घर छोड़ने गये थे । वापस आते समय सावित्री इण्टर कॉलेज वाले चौराहे पर एक गाड़ी में चार लोगों ने मेरे ड्राईवर की गाड़ी रोककर असला दिखाते हुये कहा कि शीशा खोलो जैसे ही गाड़ी का शीशा खोला उन्होंने गाड़ी की अन्दर की लाईट जलवायी जब उन्हें गाड़ी में कोई नहीं दिखा तब उन्होंने मेरे ड्राईवर से पूछा कि सतेन्द्र कहाँ हैं । ड्राईवर ने बताया वो घर पर है तब उन्होंने मेरे ड्राईवर से कहा कि तू जा निकल यहाँ से । प्रकरण की गम्भीरता से दृष्टिगत रखते हुये जाँच कराकर उचित कार्यवाही करने की मांग की