Bareilly news : गुमशुदा बेटे की तलाश में दर दर भटक रहा पिता
बरेली। नरेंद्र कुमार वर्मा निवासी दुर्गा नगर थाना बारादरी के है जिन्होंने एसएसपी से शिकायत की है
इनका लड़का विप्लव वर्मा 15 दिसंबर को 4:00 बजे लगभग लखनऊ के लिए बड़ी जंक्शन से रवाना हुआ था इनके बेटे ने 82728 67618 को सूचना दी कि वह लखनऊ पहुंच गया है और साक्षात्कार देने के बाद बरेली आ जाएगा देर रात तक इनका बेटा जब वापस नहीं आया ना ही कोई सूचना मिली उन्होंने उसी नंबर पर दोबारा कई बार वार्तालाप करना चाही लेकिन वार्तालाप नहीं हो पाई 17 दिसंबर तक उनके बेटे का कोई अता पता नहीं चला और जो आज तक लापता है सभी जगह तलाश किया जा रहा है विप्लव वर्मा को बरामद करने की मांग अधिकारियों से की है
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !