Bareilly news : बेटी घर दावत देने जाते समय मोटरसाइकिल नीलगाय से टकराई पिता पुत्र घायल
बरेली छोटी बेटी की शादी की दावत देने बड़ी बेटी घर उदयपुर जा रहे थे रास्ते में नीलगाय से मोटरसाइकिल टकरा गई जिससे पिता पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को बरेली के जिला अस्पताल पहुचाया।
थाना सीबीगंज के गांव पस्तौर निवासी कल्याण पुत्र खेमकरण की बेटी की शादी 17 जून को है अपनी बेटी शारदा की शादी का कार्ड लेकर अपनी बड़ी बेटी कमलेश के घर बीसलपुर के पास गांव उदरपुर जा रहा था । साथ मे उसका बेटा चंद्रपाल भी जा रहा था बीसलपुर से पहले रास्ते में मोटरसाइकिल नीलगाय से टकरा गई जिससे पिता पुत्र दोनों घायल हो गए दोनों को अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया।