Bareilly News : आंवला में करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत
बरेली। कस्बा आंवला में करंट से पिता-पुत्र की मौत के बाद बुधवार देर शाम जमकर बवाल हो गया।
उनकी मौत का कारण पंपसेट के पानी भरे गड्ढे में उतरे करंट से होना बताया जा रहा है। गुस्साए परिवार वालों ने बिजली विभाग के विरोध में आंवला-भमोरा रोड जाम कर दिया और पुलिस पर पथराव किया। पथराव में एक सिपाही घायल हो गया।
मौके पर पहुंचे एसडीएम और सीओ बिजली विभाग वालों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया। जाम खोलने के बाद लोगों आंवला थाने का घेराव किया। इस मामले में बिजली विभाग वालों के खिलाफ तहरीर दी गई है।आंवला कस्बे के मोहल्ला कच्चा कटरा निवासी सालिगराम (50) का भमोरा रोड स्थित 132 केवी उपकेंद्र के पास खेत है। मंगलवार दोपहर सालिकराम, उनकी पत्नी जावित्री और बेटा बिट्टू (18) धान की फसल में पानी लगाने गए थे। शाम छह बजे जावित्री घर चली गईं। देर शाम तक सालिकराम और बिट्टू घर नहीं पहुंचे।परिवार वालों ने जाकर देखा तो खेत पर बने पंपसेट के पानी भरे गड्ढे में सालिगराम और उनके बेटे बिट्टू का शव पड़ा था। इसका पता लगने पर भीड़ जमा हो गई और आंवला-भमोरा रोड पर जाम कर दिया। लोग बिजली विभाग वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।उनका आरोप था कि सालिगराम और उनके बेटे को करंट बिजली विभाग वालों की लापरवाही से लगा है। इसी बीच एक सिपाही ने जबरन एंबुलेंस निकलवा दी। इस पर भड़के लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव में एक सिपाही घायल हो गया।वहां पहुंचे आंवला एसडीएम विशु राजा और सीओ रामप्रकाश ने बिजली वालों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह लोगों को शांत किया, जिसके बाद जाम खोल दिया गया। पुलिस ने पिता-पुत्र के शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिए।