Bareilly news : दो बच्चों का पिता एक बच्चे की मां के साथ फरार
बरेली – आशिकी के भूत के चलते दो घर तबाह हो रहे हैं। जहां एक महिला को उसका आशिक भगा कर ले गया तो वही आशिक की पत्नी ने इसका विरोध किया तो ससुरालियों सहित आशिक ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी। आशिक अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया और प्रेमिका की पुत्री को छोड़ गया। वही पत्नी को भी घर से निकाल दिया जिसके बाद वह अपने मायके चली गई और प्रेमिका के पति और आशिक की पत्नी ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बरेली के किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज हुसैन बाग निवासी नाजिल पुत्र लियाकत की पत्नी बीती 16 मई को अपने आशिक के साथ अमन ऊर्फ मुन्ना के साथ फरार हो गई और साथ में 30 हजार रुपए और उसकी 8 वर्ष की पुत्री जैनब को भी साथ ले गई। पहले भी यह महिला एक दूसरे व्यक्ति के साथ फरार हुई थी और अब अमन के साथ फरार हुई है। नाजिल ने बहुत तलाश किया मगर उसकी पत्नी फिज़ा उर्फ सोनी नहीं मिली। अमन उर्फ मुन्ना के घर वालों से भी बात की गई मगर किसी ने भी उसका कोई सुराग नहीं दिया। अमन से बात की तो उसने भी फिजा उर्फ सोनी को अपने साथ होने से इनकार कर दिया।
मगर इसका राज तब खुला जब अमन की पत्नी ने इसकी शिकायत कि अमन की पत्नी निदा ने तहरीर दी कि उसका पति अमन और सोनी को रात्रि 2:30 बजे के करीब उसके घर लेकर पहुंचा और साथ में फ़िज़ा की 8 साल की बेटी जैनब भी थी। रात में जब उठी तो अमन के साथ उसने फिजा को देखा और इस पर वह नाराज हुई जिसके बाद अमन ने उसकी पिटाई लगा दी। निदा का कहना है कि फिजा अपने साथ में अपनी 8 साल की बेटी जनक को भी लेकर आई थी। निदा ने बताया कि उसके पति और उसके ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया जिसके बाद अमन फिजा को लेकर वहां से चला गया और फिजा की 8 साल की बेटी जैनब को छोड़कर चला गया। निदा ने भी इस बाबत प्रार्थना पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है दोनों के पति पत्नी एक साथ एसएसपी ऑफिस पहुचे । साथ ही फिजा के पति ने भी अपनी पत्नी को बरामद करने की गुहार लगाई है।
बाईट फ़िज़ा का पति नाजिल
बाईट अमन की पत्नी निदा