Bareilly News : ससुर ने अपनी बाबू पर लगाया मारपीट का आरोप एसएसपी से की शिकायत
बरेली । थाना नवाबगंज क्षेत्र के क्यलोडिया के रहने वाले बुजुर्ग ने बताया मेरे बेटा उमेश शर्मा जोकि उत्तराखंड रुद्रपुर में नौकरी करता था उसका किसी लड़की से चक्कर हो गया वह लड़की गलत व्यवहार की निकली मेरे लड़के को अपने झांसे में ले लिया और वह दोनों मेरे मकान में ही रह रहे थे मेरा लड़का भी उस लड़की के कहने पर चला गया मेरी बहू मुझे आए दिन परेशान करने लगी इसी बीच उसने उसे मारपीट भी की और उसने मेरा मकान छोड़कर अब मेरे लड़के को भी अपने साथ ले गई
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन