Bareilly News : फतेहगंज पश्चमी पुलिस ने पकड़ी भारी मात्रा में अबैध शराब
बरेली पुलिस को एक बार फिर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस ने फतेहगंज पश्चमी क्षेत्र से करीब 15 लाख रुपये की कीमत की अवैध शराब बरामद की है। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई अवैध शराब हरियाणा से कैंटर द्वारा लखनऊ ले जाई जा रही थी | इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की मेरठ के चार तस्कर केंटर में अवैध शराब लोडकर फतेहगंज वेस्ट के रास्ते से गुजरने वाले है | पुलिस ने अपना जाल बिछाते हुए चारों तस्करों को फतेहगंज में गिरफ्तार कर लिया | पुलिस को केंटर से 145 पेटी अवैध शराब ,40 हजार रूपए ,केंटर के साथ में चल रही है एक शिफ्ट कार भी बरामद की है |