Bareilly News : फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने पकड़ी 25 लाख की अवैध शराब
हरियाणा से बिहार ले जाई जारही थी 345 पेटी शराब।
बरेली। फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने हरियाणा के फरिदाबाद से अवैध रूप से बिहार लेजाई जारही 345 पेटी शराब को पकड़ा और 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है पकड़े गये अभियुक्तों ने बताया कि वो फरीदा बाद कि एस के इंडस्ट्रीज से शराब लोड कर बिहार भेजते है इस मे कई लोग शामिल हैपकड़े गये अभियुक्त देवेंद्र राजपूत और चंद्र किरण है जो सिंभावली हापुड़ के रहने वाले है पुलिस ने एक टाटा ट्रक की भी कब्जे में लिया है जिससे शराब पहुँचाई जारही थी, पुलिस टीम में थाना प्रभारी राज कुमार तिवारी, और दरोगा शुजाउर्रहीम आदि मौजूद रहे।