एडीजी के आदेश का भी पालन नहीं कर रही फतेहगंज पश्चिमी की पुलिस
307 के मुकदमे में जबरदस्ती करवाना चाहती है समझौता
बरेली बुजुर्गों से खरीदी गई जमीन रजिस्ट्री हो गई नाम परंतु अब हो रही मारपीट। थाना फतेहगंज पश्चिमी के रहने वाले भगवानदास मौर्य पुत्र स्वर्गीय केदारनाथ मोहल्ला अंसारी द्वितीय मुकदमा संख्या 419 बटा 19 एवं मुकदमा संख्या 408 बटे 2019 को लेकर एसएसपी से मिले उन्होंने बताया की आरोपियों द्वारा प्रॉपर्टी को लेकर मारपीट की गई थी जिसमें तमंचे से फायर भी किया गया परंतु पीड़ित बच गया इसी बीच भगवान दास की पत्नी उर्मिला देवी के हाथ में फैक्चर हो गया एवं टांग पर भी चोट आई मुकदमा कायम हुआ हुए काफी समय हो गया परंतु पुलिस कोई भी कार्यवाही नहीं कर रही मुस्लिमान लगातार परिवार को दम क्या दे रहे हैं सत्ता का दबाव बनाकर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं जिसमें पुलिस भी सहयोग कर रही है इसी को लेकर प्रार्थी एडीजी एवं एसएसपी से मिल चुके हैं जहां से कार्यवाही तत्काल रुप से करने के आदेश भी पारित हो चुके हैं परंतु पुलिस टालमटोल कर रही है जब इसकी शिकायत भगवान दास ने अपने परिवार के साथ एसएसपी से की एसएसपी ने फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को फोन करके तत्काल प्रभाव से गिरफ्तारी करने के आदेश जारी किए हैं उन्होंने कहा कि प्रार्थी कभी एडीजी एवं कभी मेरे पास आ रहे हैं 29 तारीख क्यों नहीं की जा रही