Bareilly News : फतहगंज पश्चिमी मे मिला शव
बरेली के थाना फतहगंज पश्चिमी से पुलिसने जिला अस्पताल में एक 27 बर्षीय युवक को इलाज के लिए लेकर आई थी
युवक घायल अवस्था मे पुलिस को मिला था …जिला अस्पताल में डॉक्टर ने उसे म्रत घोसित कर दिया …मृतक युवक के पास से एक आधार कार्ड और फोटो बरामद हुआ है जिनमे उसका नाम सबजीत लिकह हुआ है पुत्र जसपाल सिंह निवासी नर सराला थाना होशियार पुर पंजाब निवासी लिखा हुआ है …पुलिस ने सबजीत के शब को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है…और पुलिस मृतक सबजीत के परिजनों को इस बाबत सूचना देने के लिए तलाश कर रही है।