फरजाना बेगम पति जहीर हुसैन निवासी थाना शाही ने अपने पति के मर्डर को लेकर एसएसपी बरेली से की शिकायत
दिनांक 13 12 2019 को मैं अपने मायके रुद्रपुर उत्तराखंड में थी तथा मेरी पुत्री हीरा अपने पिता जाहिर हुसैन पुत्र अहमद हुसैन के पास कछवा थाना शाही जिला बरेली में निवास कब आई थी दिनांक 14 12 2019 को अपने पति जहीर हुसैन निवासी कस्बा तानाशाही की मृत्यु सूचना कस्बा शाही से मोबाइल संख्या 9690 08 18 67 से दी गई मेरी सूचना पर जब कस्बा शाही जिला बरेली आई तब मुझे ज्ञात हुआ दिनांक 13 2019 को अथर्व जैन मोजम हुसैन नजम हुसैन पुत्र गढ़ ताहिर हुसैन मेरे पति के बड़े भाई के लड़के हैं जेठानी रुखसाना अन्नू पुत्री मुख्तार हुसैन ने एक राय होकर मेरे पति से पुत्री इराका ने कहा पहुंच जाऊं हुसैन से करने को कहा मेरे पति मोजम की नशा बदमाश होने के कारण मना कर दिया परंतु यह लोग एक राय होकर जबरन मेरी पुत्री इरा काने का मौसम से कराने को पति हुसैन के विरोधी लोगों ने मारा पीटा और मेरे पति की हत्या कर दी इसकी शिकायत मैंने आज एसएसपी बरेली से की है