Bareilly News : फारुख पुत्र नसीर अहमद थाना ऑफिस गंज जिला बरेली ने एसएसपी से की शिकायत
फारुख पुत्र नसीर अहमद थाना ऑफिस गंज जिला बरेली ने एसएसपी से की शिकायत
प्रार्थी फारुख पुत्र नसीर अहमद निवासी ग्राम बड़े पुरा निकट खोह थाना हाफिजगंज जिला बरेली का निवासी है प्रार्थी ने एक मुकदमा थाना हाफिजगंज में धारा 302 आईपीसी का इस साल इरफान पुत्र गन अशफाक जागन महेश पाल पुत्र गणेश प्रसाद निवासी ग्राम बड़े पुरा थाना हाफिजगंज जिला बरेली के विरुद्ध पंजीकृत कराया था जिसमें मुलजी मानव की अभी तक गिरफ्तारी न होने के कारण मुलजी मान के उपरोक्त के हौसले काफी बुलंद हैं और वह वादी मुकदमा फारुख को लगातार मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर तूने मुकदमा वापस नहीं लिया तो हम तुझे जान से खत्म कर देंगे लड़की के घर वाले लड़की की हत्या करके फंसाने की धमकी दे रहे हैं मृतक सोनू एलानिया कह रहे हैं अनीता सोनू को मारने पर काफी नाराज हैं आत्महत्या की धमकी अपने माता पिता को दे रही है भविष्य में कोई भी घटना का रीप होती है उसकी जिम्मेदारी फारुख व उसके परिवारजनों कि नहीं होगी जिस कारण प्रार्थी व उसके परिवार को अपनी जान का खतरा उक्त लोगों से उत्पन्न हो गया है थाना अध्यक्ष हाफिजगंज ने मुलजी मानव को आज तक गिरफ्तार नहीं किया है क्योंकि सत्ताधारी विधायक केशव सिंह के दबाव में एवं ₹500000 की रकम ऐंठने के बाद पुलिस कोई भी कार्यवाही मुलजी मानव की गिरफ्तारी के संबंध में नहीं कर रही है