Bareilly news : बेटे की शादी के लिए बैंक से रुपए निकालने गए किसान को रुपये देने से किया मना
किसान एकता संघ ने जिला अधिकारी से की शिकायत
बरेली किसान अपने बेटे की शादी के लिए क्रेडिट कार्ड द्वारा पंजाब नेशनल बैंक गैनी तहसील आंवला रुपए निकालने गया बैंक कर्मचारी ने किसान को रुपए निकालने से किया रोका कहा तुम्हारे भाई पर 50 हजार का लोन है जब वह पूरा हो जाएगा उसके बाद आपको पैसे निकाल सकते हैं
किसान एकता संघ के प्रदेश प्रभारी डॉक्टर रवि नागर ने किसानों के साथ जिला अधिकारी से शिकायत की । किसान एकता संघ के प्रदेश प्रभारी डॉ रवि नागर ने बताया चंद्रपाल पुत्र स्वर्गीय उमेदी राम निवासी चुराहा नवदिया तहसील आवला ने अपनी जमीन खाता संख्या 118 पर अपने हिस्से लगभग 7 बीघा जमीन पर किसान क्रेडिट कार्ड पंजाब नेशनल बैंक गैनी तहसील आवला से दिनांक 6 अप्रैल 2022 को बनवाया
अपनी आवश्यकता अनुसार जब प्रार्थी बैंक से अपने खाते से पैसे निकालने गया तो शाखा प्रबंधक राजन ने बैंक से पैसे निकालने के लिए मना कर दिया और कहा कि तुम्हारे भाई दीनानाथ पुत्र उम्मेदी ने इसी शाखा से 50 हजार का लोन लिया है । दीनदयाल की 4 महीने पहले मृत्यु हो गई है । जिसके कोई औलाद नहीं है जो आप सभी भाइयों के नाम जमीन आएगी । इसलिए यह लोन बंद करने के बाद ही आपको पैसे जारी किए जाएंगे प्रार्थी उसके अन्य और चार भाई भी है जो मृतक दीनानाथ के वारिस हैं । प्रार्थी फिर भी जमीन अपने नाम आने से पूर्व 12500 मृतक दीनानाथ के ऋण खाते में जमा करने को तैयार है । किंतु शाखा प्रबंधक जबरदस्ती मुझ से मृतक दीनानाथ के किसान क्रेडिट कार्ड का पूरा ऋण ₹ 50000 लेने के लिए अड़े हुए हैं । बुधवार को प्रार्थी को शाखा प्रबंधक ने डाट फटकार कर बैंक से प्रार्थी को भगा दिया और कहा कि पहले वह जमा करो उसके बाद आपको पैसे निकालने दिए जाएंगे प्रार्थी के बेटे की 14 मई को शादी है जिसके लिए उसने उक्त ऋण स्वीकृत कराया था । शाखा प्रबंधक के मना करने से प्रार्थी परेशान और मुश्किल में है । प्रार्थी किसान एकता सघ का ग्राम अध्यक्ष है । किसान एकता संघ का प्रतिनिधिमंडल ने मांग की जल्द कार्रवाई कर प्रार्थी के नाम स्वीकृत किसान क्रेडिट कार्ड की राशि जारी की जाए ।