Bareilly news : किसान उत्तराखंड के रुद्रपुर में किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए निकले
यूपी उत्तराखंड बॉर्डर पर बने टोल प्लाजा पर किया कब्ज़ा । टोल कर्मियों से हुई बहस । पुलिस के पहुचने पर किसान उत्तराखंड के निकल पड़े।
दरअसल आज उत्तराखंड के रूद्रपुर में राष्ट्रीय किसान यूनियन के राकेश टिकेट के ओर महापंचायत की जा रही है ।जिसमे उत्तराखंड से सटे जिले बरेली ,रामपुर ,पीलीभीत, मुरादाबाद आदि जगहों से काफी संख्या में किसान रुद्रपुर में किसान महापंचायत में शामिल होने लिए निकल गए । इसी दौरान बरेली के बहेड़ी तहसील से किसान यूपी उत्तराखंड बॉर्डर पर बने टोल प्लाजा पर जमा हुए जहां पर उन्होंने बगैर टोल दिए निकलने कोशिश की जिसमे टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने निकलने के मना कर दिया जिसके बाद किसान व टोल कर्मचारियों में जमकर बहस हुई । किसानों के संख्या ज्यादा होने के कारण टोल कर्मचारियों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी । जिसके बाद पुलिस के मौके पर पहुचने से पहले ही टोल प्लाजा पर जमा किसान उत्तराखंड के लिए कूच कर गए ।वही सपा नेता अताउर्रहमान ने बताया कि किसानों को मोजूदा सरकार प्रताड़ित कर रहे है और काला कानून वापस नही लेना चाहती है । सरकार सिर्फ उद्योगपति को फायदा पहुचाने का काम कर रही । किसानों को तीन महीने से ज्यादा समय हो गया है आंदोलन करते हुए मगर बीजेपी सरकार तानाशाही पर तुली हुई है। बाइट सपा प्रवक्ता अताउर्रहमान
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !