Bareilly News : किसानों ने बड़ा बाईपास पर लगाया जाम , प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर किसान माने।
Editor All Rights
0 Comments
-farmer-on-the-assurance-of-administrative-officials., Bareilly-News:-Farmers-planted-on-a-big-bypass
किसानों ने बड़ा बाईपास पर लगाया जाम , प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर किसान माने।
बरेली। अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष हरि नंदन सिंह पटेल के नेतृत्व नेतृत्व में बढ़ा बाईपास पर किसानों ने जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग की प्रशासनिक अधिकारियों के मैं फोर्स के साथ मौके पर पहुंचने और वार्ता उपरांत ही आश्वासन मिलने पर किसानों ने बडा बाई बन पास का रास्ता खोल दिया मालूम हो कि बढ़ा बाईपास के निर्माण के समय 24 सौ किसानो की जमीन अधिग्रहित की गई थी जिसमें 600 से अधिक किसानों के भुगतान का मामला न्यायालय में विचाराधीन है किसानों का कहना है कि कि हमें बड़ा बाईपास निर्माण के समय जो सर्किल रेट था उस आधार पर भुगतान किया जाना चाहिए अभी जो सरकार भुगतान दे रही थी वह काफी कम था और हम कई बार सरकार को सचेत कर चुके हैं कि हमारा भुगतान किया जाए लेकिन जिला प्रशासन द्वारा कोई भी कारगर कदम नहीं उठाया गया इस कारण मजबूर होकर आज हमने बडा बाईपास पर जाम लगा दिया। जाम की खबर सुनते ही विशेष भूमि अधिव्याप्त अधिकारी सुल्तान अशरफ सिद्दीकी, एसीएम जलालुद्दीन एसपी सिटी अभिनंदन सिंह मय फोर्स के बड़ा बाईपास पहुंचे और किसानों को आश्वासन दिया कि कल 11:00 बजे वह कलेक्ट्रेट में कार्यालय पर आए और उनसे वार्ता की जाएगी प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद ही हरिनंदन पटेल अपने कार्यकर्ताओं के साथ उनकी बात मान गए कल दिनांक 31 जनवरी को 11:00 बजे कलेक्ट्रेट में विशेष भूमि अधिग्रहित अधिकारी के कार्यालय में एक वार्ता होगी और आशा है कि इसका कोई हल निकलेगा।