Bareilly News : किसानों की जमीन का पैसा पीडब्ल्यूडी विभाग हड़प कर गया
बरेली तहसील आंवला के निवासियों ने आज दिनांक 11 दो 2020 को लिखित शिकायत जिलाधिकारी को की है
उन्होंने बताया हम लोग किसान हैं हमारी जमीन तहसील आंवला जिला बरेली में पड़ती है जिसमें बसंतपुर होते हुए लोक नागपुर के लिए सड़क बनवाई जा रही है इसमें हम सभी की सड़क में पीडब्ल्यूडी अपनी सड़क निकाल लेगी सड़क में जमीन लेने से पहले पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई साहब ने आश्वासन दिया था कि हम जमीन का मुआवजा दिलवा एंगे सड़क बनवा आएंगे हम लोगों ने यही सब की बात मान ली ना तो अभी तक हमें कोई मुआवजा मिला है पैसा दिलाए बिना ही सड़क बनाना शुरू कर दीजिए हमारी जमीन भी हड़प लिया है इसे हम भुखमरी की कगार पर आ गए इसी कि शिकायत हमने आज जिलाधिकारी महोदय से की है शिकायत करने वालों में पार्वती वीरेंद्र इक्वल भगवानदास रामपाल ओम प्रकाश श्यामवीर पप्पू राजेंद्र रूपराम अमरपाल रामभरोसे राजवीर बेनी राम सीता राम राजेश उपस्थित रहे