Bareilly News : सिर पर ओला गिरने से किसान की मौत
बरेली। फरीफपुर थाना क्षेत्र साहोंडा कला निवासी 55 वर्षीय हीरालाल पुत्र इतवारी लाल कल शाम अपने खेत पर गास लेने गए थे। इसी दौरान मौसम बिगड़ने से बारिश के साथ ओले बरसने लगे।
हीरालाल ने ओले से बचने की कोशिश की करते हुए भागने का प्रयास किया इसी दौरान वह घिर गए और लगातार ओले उनके ऊपर गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बरसात थमने के बात गांव वालों ने इस बात की सूचना मृतक के परिजनों को दी। उधर सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतक का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मृतक की पत्नी का नाम मीनू देवी है। चार बच्चे है एक लड़का तीन लड़की जिसमे एक लड़की की शादी हो गई है