Bareilly News :ट्रेन से कटकर किसान की मौत
– 20 दिन पहले हुई थी शादी
बरेली। कीरतपुर गांव का युवक सोमवार देर शाम अचानक लापता हो गया। सुबह उसका शव पीताम्बरपुर (फरीदपुर) रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। स्टेशन मास्टर ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप नहीं लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
फरीदपुर थाना क्षेत्र के कीरतपुर परेवा निवासी 20 वर्षीय ऋषिपाल पुत्र सत्यभान किसान थे। बीते सोमवार रात आठ बजे उन्होंने बाइक घर के सामने खड़ी की और पैदल टहलने लगे। देर रात में भी जब वह घर नहीं पहुंचे तो उनके परिजन गांव में तलाश करने लगे। रिश्तेदारों में पता किया लेकिन कही पता नहीं चला। पोस्टमार्टम हाऊस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि रात में उनका बेटा काफी देर तक घर के बाहर ही आसपास के रहने वाले दोस्तों से बात करता रहा। इसके बाद उनकी मां सुशीला देवी ने खाना खाने के लिए आवाज दी, लेकिन बेटा अपने कमरे में नहीं था। वह बिना बताये ही घर से बाहर चला गया था। मंगलवार सुबह उनके पास फोन आया था कि पीताम्बरपुर (फरीदपुर) रेलवे ट्रैक पर एक शव बरामद हुआ है। परिजनों ने शव की शिनाख्त अपने बेटे ऋषिपाल के रूप में की। बेटे को मृत अवस्था में पड़ा देख परिजन फूट फूट कर रोने लगे। पुलिस ने शव का पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने किसी पर भी हत्या का आरोप लगाने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने बताया कि ऋषिपाल की शादी एक महीने पहले बिथरी चैनपुर की रहने वाली युवती से की थी। मौत की खबर से ससुराल में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक की पत्नी बेसुध पड़ी है।