बरेली चक रोड के विवाद को लेकर दबंग फौजी ने किसान व उसके भाई सहित दोनों बेटो की पिटाई कर दी। घायल किसान ने आज तीसरे दिन निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि उसके भाई और बेटों की हालत गंभीर बनी हुई है। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया।
बता दें कि फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के इटोरिया निवासी 46 वर्षीय जगपाल सिंह खेती करते थे। आज पोस्टमार्टम हाऊस पर उनके परिजनों ने बताया कि उनके खेत के कुछ भाग से चक जमीन निकलनी है जिसको लेकर लेखपाल द्वारा निशान लगाया गया था, लेकिन गन्ना खड़ा होने के कारण उन्होंने कुछ वक्त मांगा। आरोप है कि थाना क्षेत्र के करतौली गांव के रहने वाले रिटायर्ड फौजी नबाव सिंह अपने साथी ब्रजेश, सुभाष, प्रमोद कुमार, राजवीर, केन्द्रपाल बीती बुधवार दोपहर उनके खेत पर पहुंचा, उस समय खेत पर जगपाल, उनके बेटे बब्लू, ओमवरी और भाई विज्ञान सिंह खेत पर थे। आरोपियों ने लाठी व डंडो से मारना-पीटना शुरू कर दिया जिसमें जगपाल गंभीर रूप से घायल हो गए बाकी तीनों भी घायल हो गए। पड़ोस के खेत में काम कर रहे किसान की सूचना पर गांव वाले इकट्ठा हो गए। आरोपी मौका देख कर फरार हो गए। थाने में शिकायत करने पर मामला दर्ज कर लिया गया। परिजनों ने घायलो को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, आज सुबह अस्पताल में जगपाल की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।