Bareilly News : अन्न दाता कहे जाने वाले किसानों ने गोभी की फसल पर चलाया ट्रैक्टर ।
बरेली- पूरे देश का पेट भरने वाले किसानो ने अपने खेत में गोभी की फसल इस लिए करी थी जिससे उनको फसल से मुनाफा मिल जाये
पर बाजार में इस बार गोभी 1 रुपये किलो बिकने के कारण किसानों का मुनाफा कमाने का सपना सपना ही बनके रह गया ,यही नही किसानों ने अपने खेत में उगी गोभी की फसल पर ट्रैक्टर चला कर पूरी फसल ही नष्ट कर दी ।
मीरगंज(बरेली) से राजेश शर्मा की रिपोर्ट !