Bareilly News : आँवला में कर्ज से तंग आकर किसान ने लगाई फांसी, मौत
बरेली के आंवला कर्ज से तंग आकर एक किसान ने खेत पर जाकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, इस सूचना से परिवार में कोहराम मच गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिऐ भेजा है।
आंवला थाना क्षेत्र के गांव पथरी निवासी ओमकार ने बताया कि उसका इकलौता बेटा कुंवरपाल (38) खेती किसानी करता था, उसने बैंक के साथ साथ सूदखोरों से ब्याज पर रूपया ले रखा था, करीब पच्चीस हजार रूपये महीना ब्याज देने की व्यवस्था न हो पाने की बजह से वह अक्सर परेशान रहता था, बुद्ववार सुवह आठ बजे वह घर से साईकिल से सेंधा गांव गया था, पर वापस नहीं लौटा, घर बाले उसको तलाश कर रहे थे, गुरुवार की सुवह गांव के लोग शौंच को गये, तो पथरा गांव के मंटूरी यादव के खेत के समीप चांदनी के पेंड पर रस्सी से फांसी पर उसका शव लटका हुआ मिला। गांव में सूचना दी तो हडकंप मच गया। मृतक की पेंड के नीचे चप्पल, व सौ मीटर दूर साइकिल खडी थी। मृतक के परिवार में पिता ओमकार, पत्नी हरदेई, चार बच्चों में अनिल, सुनील, रचना, आरती हैं। मां की मौत 20 वर्ष पूर्व हो चुकी है।