बरेली। थाना फरीदपुर पुलिस को सूचना मिली कि चंदन राठौड़ मोटरसाइकिल की मरमत की आड़ में बाइक की चोरी का काम करता है पुलिस ने राठौड़ सर्विस सेंटर पर छापा मारा तो वहां 3 मोटर साइकलों पर संदिग्ध लोग बैठे मिले पुलिस को देख कर भाग निकले पुलिस ने तीनों को धर दबोचा पकड़े गए अपराधी मो ताज़ीम, अज़ीम अली और आशीष पांडेय थे इनके पास से 10 मोटर साइकिल बरामद की और चंदन राठौड़ से नंबर प्लेट बदली हुई 2 मोटर साइकिल बरामद की , पुलिस टीम में प्रभारी धनन्जय सिंह,,रवि किरण, राजीव वर्मा,नाहर सिंह, सुधीर कुमार, सुरेश चंद ,अनिपाल, सत्यवीर सिंह, शक्ति सिंह और शिव कुमार मौजूद रहे