बरेली, निजी अस्पताल में तीमारदारों का हंगामा ,डॉक्टर की बदसलूकी से भड़के परिजन , मरीज की हालत गंभीर होने पर दूसरे अस्पताल में भर्ती कराने को लेकर बौखलाया डॉक्टर ने तीमारदारों से की बदसलूकी । थाना कोतवाली छेत्र के दीपमाला हॉस्पिटल के डॉक्टर सोमेश मल्होत्रा पर बदसलूकी के आरोप डॉक्टर ने मरीज के परिजनों को धक्का देकर किया बाहर कहा दुनिया के किसी भी अस्पताल में नही होगा इलाज । डॉक्टर की बदसलूकी से परिजनों ने किया हंगामा हंगामे के बीच पहुची कोतवाली पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद किया मामला शांत । दूसरे अस्पताल में मरीज को किया गया रेफर पुलिस मामले की जांच में जुटी ।