Bareilly News : ज़मीनी विवाद में फ़ायरिंग का झूठा आरोप , पीड़ित ने जांच करने को लगाई गुहार
बरेली (अशोक गुप्ता )- पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रथम को प्रार्थना पत्र लिखकर दूल्हा मियां पुत्र रफीक अहमद ने कहा कि उसके पक्ष पर लगाए गए फायरिंग के आरोप सरासर गलत है।
सारा मामला जमीनी विवाद का है,और जिस वक्त की घटना बताई जा रही है सीसीटीवी में देखकर ज्ञात हो जाएगा कि ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं थी। दूल्हा मियां के परिवार के अशफाक ने बताया कि उनकी जमीन पर कब्जा करने के लिए से अब्दुल करीम शराफत आदि ने कूट रचित दस्तावेज तैयार किए थे जिस पर सिविल कोर्ट में वाद दायर है , इसके बावजूद दूसरे पक्ष के नासिर ने अपनी बहन ,भतीजी और मां के नाम बीती 25 जून 2021 को बैनामा करा दिया था। जिसको लेकर थाना इज्जत नगर में आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। अपने ऊपर लिखे मुकदमों से रंजिश मानते हुए बीपी 5 अप्रैल को उनके खिलाफ थाना प्रेमनगर में फायरिंग और छेड़छाड़ आदि का झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है। बताया कि जिस व्यक्ति घटना बताई जा रही है उस वक्त वह अपने घर पर मौजूद था और उसका बेटा भी उसके साथ था में ही था। उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जाए तो इससे साफ हो जाएगा कि घटना सरासर झूठी है। आरोपी ने उसके ऊपर लगे मुकदमों वापस लेने का दबाव बनाने और उसकी जमीन पर कब्ज़ा करने के लिए यह झूठा मुकदमा लिखाया है।