Bareilly news : फ़र्ज़ी एनओसी बनाकर युवक से 5000 की ठगी
बरेली l ओ 0 जी 0 बनाकर लोगों से उगाही करने वाले नौशाद उर्फ बड़े पुत्र दिलदार निवासी जोगी नवादा थाना बारादरी ज़िला बरेली के विरूद्ध मुकदमा लिखवाकर कानूनी कार्यवाही कराने हेतु ।
प्रार्थी नई कुरैशी उर्फ लाली पुत्र मोहम्मदीन , निवासी चक सकलैन नगर थाना बारादरी , जिला बरेली का निवासी है । प्रार्थी के सगे भाई की हत्या का मुकदमा प्रार्थी ने थाना बारादरी आई 0 पी 0 सी 0 दिनांक 05.06.2018 को थाना बारादरी में फिरदौस खाँ उर्फ अन्जुम वा नौशाद उर्फ बड़े पुत्र स्व ० दिलदार के विरूद्ध कराया था , जिस पर थाना पुलिस द्वारा आरोपियों पर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है । नौशाद उर्फ बड़े खतरनाक व्यक्ति हैं , जो पुलिस के नाम पर फर्जी SOG चलाता है , दिनांक 21.02.2021 को इसने चौकी इंचार्ज कांकर टोला के नाम पर सट्टे में बन्दे करने की धमकी देकर एक फैजी नाम के 15 वर्ष के बच्चे के भाई से 5000 रूपये धमका कर ऐठ लिये , जबकि कांकर टोला चौकी के इंचार्ज बेहद इमानदार एवं साफ छवि के व्यक्ति हैं , जो इसको जानते तक नहीं हैं । सारी चौकी का स्टाफ बेहद इमानदार एवं कर्मठ छवि का है । यह पुलिस की छवि को धूमिल कर रहा है । कॉल रिकॉर्डिंग में इसकी आवाज साफ तौर पर पैन्ट पहनता है , खुद को SOG वाला बताता है ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !