Bareilly News : फैजान ए नियाजिया वेलफेयर सोसायटी ने कराया रोजा अवतार
फैजान ए नियाजिया वेलफेयर सोसायटी ने कराया रोजा अवतार बरेली फैजान ए नियाजिया वेलफेयर सोसायटी की तरफ से रोजा इफ्तार सोसायटी के कार्यालय शब्बू मियां व फैजाने नियाजिया वेलफेयर सोसायटी के डॉक्टर कमाल मियां नियाजी मौजूद रहे
इसमें बड़ी तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया इसकी खास बात यह थी कि इसमें हर मजहब मिल्लत के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष हाजमा मियां नियाजी ने कहा रोजा इतिहास करना सुन्नत रसूल है रोजा रखकर इंसान को सब और बर्दाश्त करने का सबक मिलता है क्योंकि रोजा रखकर इंसान को खाना पीना छोड़ देने का नाम नहीं है बल्कि आंख कान नाक जुबान आदि सबक होता है खुद को खुदा की इबादत मे लगा रखे इस महीने कितनी भी इमामत की जाती है उसका कोई गुनाह सवाब मिलता है