Bareilly News : महिला कार्यशाला की प्रदर्शनी आईटीआई मैं लगाई गई
बरेली Pidilite वर्कशॉप का प्रदर्शनी के साथ हुआ समापन आईटीआई में चल रहे वर्कशॉप का प्रदर्शनी लगाकर छात्राओं का उत्साह बढ़ाया व छात्राओं ने प्रदर्शनी में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया
प्रदर्शनी देखने आए आईटीआई के विभिन्न अधिकारियों ने पी डी लाइट शिक्षिका रचना तक देना के कार्य को सराहा व कंपनी के सीएमडी आई श्याम मोहन ने प्रदर्शनी की सराहना की व छात्राओं का उत्साह वर्धन किया आईटीआई शिक्षिका स्वर्ण लता सुरेश पाल का सहयोग रहा छात्राओं को फोरमैन शोभा सक्सेना जी ने प्रमाण पत्र प्रदान किया आईटीआई प्रधानाचार्य जी राजकुमार ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया वह छात्राओं का उत्साह बढ़ाया वह रचना सक्सेना के कार्य की सराहना की वह बधाई दी