Bareilly News : शिक्षक दिवस के अवसर पर जनपद के उत्कृष्ट शिक्षकों को किया गया सम्मानित

डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से समूचे शिक्षक समुदाय को मिलती रहेगी प्रेरणा

बरेली, 05 सितंबर। शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोक भवन ऑडिटोरियम लखनऊ में राज्य स्तर पर चयनित 94 शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम एवं शिक्षकों हेतु 2.09 लाख टैबलेट वितरण का शुभारम्भ, 18381 स्मार्ट क्लास व 880 आईसीटी लैब का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विकास भवन सभागार में माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती रश्मि पटेल, माननीय विधायक कैण्ट श्री संजीव अग्रवाल, माननीय विधायक फरीदपुर डॉ0 श्याम बिहारी लाल, माननीय विधायक नवाबगंज डॉ0 एम0पी0 आर्या, जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, संयुक्त शिक्षा निदेशक श्री राकेश कुमार, अपर निदेशक बेसिक शिक्षा श्री विनय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री देवकी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संजय सिंह सहित प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक आदि ने देखा और सुना।

जिलाधिकारी ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि किसी भी विद्यार्थी का जीवन निर्माण करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका शिक्षक की होती है। उन्होंने कहा कि शिक्षक का बच्चों को एक जिम्मेदार और आदर्श नागरिक बनाने में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है।

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन से जब उनके कुछ दोस्तों और विधार्थियों ने उनके जन्मदिन का आयोजन करने के लिए कहा तो उन्होंने कहा, कि आप सब मेरे जन्म दिन को मनाना चाहते हैं ये बहुत ही खुशी की बात है लेकिन अगर आप मेरे इस खास दिन को शिक्षकों द्वारा किए गए शिक्षा के क्षेत्र में योगदान, समर्पण और उनकी मेहनत को सम्मानित करते हुए मनाएं तो मुझे और ज्यादा प्रसन्नता होगी।

उनकी इसी इच्छा को ध्यान में रखते हुए सन् 1962 से हर साल 5 सितम्बर को पूरे भारत में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। किसी भी गुरु के लिए इससे बड़ी गुरु दक्षिणा नही हो सकती कि उसके शिष्य ने अपने गुरु से मिली शिक्षा से जग में श्रेष्ठता प्राप्त किया हो। गुरु अपने शिष्य को आगे बढ़ते देख निःस्वार्थ रूप से प्रसन्न होते हैं, इसी लिए गुरु की तुलना परमब्रह्म परमेश्वर से भी किया जाता है।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी द्वारा शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य हेतु माध्यमिक शिक्षा से श्रीमती कुसुम लता प्रधानाध्यापक राजकीय हाई स्कूल इनायतपुर, श्री तोफीर सिद्दीकी प्रधानाचार्य एफ0आर0 इस्लामियां इण्टर कॉलेज, डॉ0 सुभाष चन्द्र मौर्या प्रधानाचार्य राजकीय हाईस्कूल तालगौटिया, श्री देवेन्द्र कुमार प्रवक्ता विष्णु इण्टर कॉलेज, डॉ0 लोकेश चन्द्र प्रधानाध्यापक राजकीय हाईस्कूल शिवपुरी, श्री विजय पाल कला शिक्षक जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज वैभव नगर, डा0 राम बाबू तिवारी प्रवक्ता व्यायाम मनोहर भूषण इण्टर कॉलेज, श्रीमती चमन जहॉ प्रधानाचार्या इस्लामिया गर्ल्स इण्टर कॉलेज, श्री गिरीराज सिंह प्रधानाचार्य लालता प्रसाद सं0वि0म0 इण्टर कॉलेज व श्री एस0पी0 पाण्डे प्रधानाचार्य गुलाब राय इण्टर कॉलेज कुल 10 अध्यापक/अध्यापिकाओं को शाल उढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य हेतु बेसिक शिक्षा विभाग से श्रीमती राखी गंगवार प्राथमिक विद्यालय लवेदी ब्लॉक दमखोदा, श्री रामप्रकाश प्राथमिक विद्यालय खाई खेड़ा ब्लॉक नवाबगंज, श्री नासिर खॉ कम्पोजिट फुन्दन नगर ब्लॉक रामनगर, सारिका प्राथमिक विद्यालय मण्डनपुर शुमाली ब्लॉक बहेड़ी, श्री राजकुमार प्राथमिक विद्यालय नगला पखुरनी ब्लॉक शेरगढ़, नुसरत जहॉ प्राथमिक विद्यालय टांडा शिकन्दरपुर ब्लॉक फरीदपुर,

श्री प्रताप सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय सिमरा अजूबा बेगम ब्लॉक बिथरीचैनपुर, श्री अखिलेश कुमार गुप्ता प्राथमिक विद्यालय विशारतगंज प्रथम ब्लॉक मझगवां, श्री दीपक सिंह कम्पोजिट विद्यालय लभेड़ा दुर्गाप्रसाद ब्लॉक मीरगंज, सुश्री नेहा शर्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय शाही ब्लॉक फतेहगंज, श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह प्राथमिक विद्यालय मोतीपुरा ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद, श्रीमती सोमलता पाल उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर वाहनपुर ब्लॉक भुता,

श्रीमती नूतन माथुर प्राथमिक विद्यालय पीरवहोड़ा नगर क्षेत्र, श्रीमती इन्दू वाला गौड़ प्राथमिक विद्यालय झील गौटिया ब्लॉक क्यारा, श्रीमती राखी गंगवार प्राथमिक विद्यालय बौरिया ब्लॉक भदपुरा, श्री अमर सिंह गंगवार प्राथमिक विद्यालय मसीत ब्लॉक भोजीपुरा, श्रीमती पूजा शुक्ला प्राथमिक विद्यालय मानपुर ब्लॉक मझगवां व श्रीमती रुचि सैनी ब्लॉक फरीदपुर कुल 18 अध्यापक/अध्यापिकाओं को को शाल उढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: