Bareilly news : ईवीएम और विविपेट प्रशिक्षण दिया गया संजय कमेटी हाल में
बरेली प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका हैं। ऐसे में सकुशल मतदान सम्पन्न कराने के लिये तैयारियां तेज हो गई है।
इसी क्रम में दूसरे चरण में बरेली में चुनाव होना है जिसके लिए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिये ईवीएम और विविपेट प्रशिक्षण देने का काम शुरू किया गया है। निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में 14 फरवरी 2022 को विधानसभा का चुनाव सुनिश्चित किया है। इन्ही तैयारियों के बीच संजय गाँधी कम्युनिटी हॉल में चुनाव सम्पन्न कराने के लिये मास्टर ट्रेनरों को एक दिवसीय प्रशिक्षणदिया गया। यह प्रशिक्षण एडीएम वित्त संतोष बहादुर के निर्देशन मे ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया गया है। जिसमें सभी को बताया गया 24 जनवरी को अपने अपने केंद्रों पर चुनाव ड्यूटी में लगने वाले कर्मचारियों को ईवीएम और विविपेट मशीन का प्रशिक्षण देंगे। इस अवसर पर एडीएम वित्त संतोष बहादुर ने बताया- 14 फरवरी को चुनाव होगा जिसमें मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया गया है जो 24 जनवरी को चुनाव कर्मचारियों को प्रशिक्षित करेंगे।
बाइट: संतोष बहादुर (एडीएम वित्त)
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !