Bareilly News:हर हर गंगे श्री वैष्णों देवी बुआ दाती संकीर्तन मण्डल के तत्वाधान में
*हर हर महादेव* *हर हर गंगे* श्री वैष्णों देवी बुआ दाती संकीर्तन मण्डल के तत्वाधान में चल रहे शत चंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति पर झिड़ी धाम आश्रम में आज शत चंडी महायज्ञ का विश्राम हुआ,दूर दराज से आये हजारों भक्तजनों का झिड़ी धाम में मेला लगा रहा
माँ सिद्धि दात्री के अनुष्ठान में व्यासाचार्य श्री राजेन्द्र त्रिपाठी जी ने मृगमुद्रा में आहुति कराकर मनोकामना पूर्ति के पूजन कराया । विधिविधान से दुःख निवारण सरोवर में विराजमान हो रहे भोले शंकर की दिव्य मूर्ति का अनुष्ठान कर श्रद्धये गुरुदेव श्री रामनाथ अरोड़ा जी ने अनावरण किया तो हर हर महादेव के जैकारे गुँजायेमान होने लगे । श्रद्धलुओं ने नाचते गाते हुये दुःख निवारण सरोवर में शिव और शक्ति का स्वागत किया ।
मंत्रोचारण के साथ सरोवर में गंगा, यमुना,नर्मदा,सरयू और ब्यास नदियों का जल समाहित कराया गया और सायँ 7 बजे श्रद्धये गुरुदेव और स्थानीय समस्त ब्राह्मण समाज ने सरोवर में श्री गंगा आरती का दिव्य अनुष्ठान किया ।
श्रीमती अल्पना खत्री के निर्देशन में सुसज्जित 1008 दीपों को सरोवर के चारो तरफ सजाया गया ।
सरोवर की चारो दिशाओ में जलते दीप मानो भगवान श्रीराम की अयोध्या दीपावली का आभास करा रहे थे ।
श्रद्धालुओ के चेहरे पर उल्लास देखते ही बन रहा था । श्रद्धये सतगुरु श्री रामनाथ अरोड़ा जी ने माँ सिद्धिदात्री से मनोकामना पूर्ति का वृत्तान्त सुनाया और कहा जहाँ स्वयं शिव और शक्ति विराजित हो वहाँ कोई निराश नही हो सकता ।
मंडल प्रचार समिति के श्री राजीव साहनी और श्री जगदीश भाटिया ने बताया कि मंगलवार को प्रातः दुःख निवारण सरोवर में गुरुदेव और विराजित ब्राह्मणों का का प्रथम शाही स्नान होगा और गुरुपूजन और भव्य संकीर्तन का कार्यक्रम होगा । शाही स्नान के बाद दुःख निवारण सरोवर समस्त संगत को समर्पित कर दिया जायेगा ।