Bareilly news – समहू का पैसा अदा करने के बाद भी समहू वाले दे रहे है धमकी
बरेली (अशोक गुप्ता )- थाना हाफिजगंज के गुपला पुर निवासी महिलाओं ने एक शिकायत की है कि उन्होंने जनलक्ष्मी फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से ₹28700 प्रत्येक महिला ने समूह के नाम से फाइनेंस कंपनी से दिए थे
जिसका ब्याज 24% की दर से प्रत्येक महीने की किस्त बनी जो हर माह जमा की है कंपनी के एजेंटों ने रुपए लेने के बाद कोई भी रसीद नहीं दी हर बार एजेंट बदल बदल कर आते थे क़िस्त के रुपये ले जाते थे जमा कर दिए जाते थे कंपनियों के एजेंट होने के बाद रसीदें लोन फाइनल होने के बाद ही मिलने का आश्वासन देते थे लोन 12 अगस्त 2016 को लिया था लोन देने के बाद से ही किश्ते कटने लगी थी कंपनी के एजेंट फर्जी व्यक्तियों को भी अपने साथ लाते और उनको पुलिस वाला बताकर धमकाते थे 20 फरवरी 2022 को 10:00 बजे कंपनी के कर्मचारी एजेंट सर्जुन तारीक मलिक और चौकी रिठौरा इंचार्ज सुजीत सिंह व दो अन्य सिपाही घर मे घुस आए और दरबाजा तोड़ दिए रोज़ाना घर के अंदर घुस आते है और बैठ जाते है घर का सामान इधर उधर फेंक देते है , कम्पनी के एजेंट अलग अलग नम्बरो से फोन करके धमकाते है हम लोग किश्त अदा कर चुके है लेकिन फिर भी हम लोगो को परेशान किया जा रहा है , शिकायत करने वालो में खातून , इमराना , खुशनूमा , रुक्सीन कल्लो , नूर बानो मैनाज़ , साबिरा , नईमा आदि मौजूद रही ।