Bareilly news : साढ़े 4 महीना बीत जाने के बाद भी नहीं लगा लापता छात्र का कोई सुराग
जिला बरेली के थाना क्षेत्र नवाबगंज के गांव खिजरपुर के रहने वाले वाहिद अली का पुत्र आदिल खान स्कूल से मार्कशीट लेने की बात कहकर घर से निकला ।
लेकिन घर नहीं पहुंचा पिता ने कई बार थाने से लेकर बड़े अधिकारियों के भी चक्कर काटे । लेकिन लापता छात्र का कोई सुराग नहीं लग पाया बेटे का गम मां बाप को बराबर सता रहा है। आदिल के पिता वाहिद अली का आरोप है हनीफ खाँ नाम के एक युवक से आदिल की दोस्ती थी । पिता वाहिद अली हनीफ खा व उसके दोस्त राहुल समेत तीन लोगों पर बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है ।तो वहीं पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपित युवकों को जल्द ही नवाबगंज कोतवाली बुलाकर गंभीरता से पूछताछ की जाएगी। तो वहीं पैनी नजर सामाजिक संस्था की अध्यक्षा सुनीता गंगवार ने छात्र के पिता वाहिद अली से मिलकर केस को देख रहे सचिन शर्मा से बात की और जल्द से जल्द बच्चे को बरामद करने की भी बात की है आपको बता दें इससे पूर्व भी सामाजिक संस्था पैनी नजर की अध्यक्षा सुनीता गंगवार एसएसपी से मिलकर भी बच्चे के बरामदे की के लिए ज्ञापन दे चुकी हैं। लेकिन मजबूत पैरवी के बाद भी छात्र का कोई पता नहीं लग पाया है जिससे पूरे परिवार में गम का माहौल है।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !