Bareilly news : गणेश चतुर्थी पर जवाहर लाल कनौजिया जी के घर में हुई गणेश जी की स्थापना
Editor All Rights
0 Comments
Establishment, Ganesh ji, in the house, Jawahar Lal Kanojia ji, on Ganesh Chaturthi
बरेली। आज गणेश चतुर्थी के दिन कृष्णा नगर के निवासी जवाहर लाल कनौजिया के घर में कृष्णा नगर वालों की धूम मचले आज गणेश जी की स्थापना के लिए रोड नंबर 7 से गणेश जी की शोभा यात्रा निकालकर सभी कृष्णा नगर वासियों ने उत्साह के साथ गणेश जी के जयकारे गणपति बप्पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरया के जयकारे लगाए और जवाहर लाल कनौजिया के घर गणेश जी की स्थापना की गई
उनकी धर्मपत्नी पूनम राकेश कनौजिया हमें गणपति की आरती व फूल माला से स्वागत करते हुए अंदर गृह प्रवेश करवाया और मंदिर में मूर्ति को स्थापित किया उसके बाद सभी ने भजन कीर्तन का आयोजन किया उपस्थित महिलाएं विटान कनौजिया नेहा ऋषभ करण अक्षय अनिका काशवी कनौजिया अविनाश उमेश कनौजिया फैमिली सीमा शर्मा सुधा सक्सेना उषा मंजू नीलम राज कलेक्शन परवेज पाराशरी आराधना शर्मा प्रेमा बिष्ट लता गीता सक्सेना आदि