Bareilly News : गालो मुस्कुरालो की स्थापना एक ऑनलाइन सिंगिंग क्लब
#allrightsmagazine #bareillykikhabar #news #dance #bareillydm #latestnews #carona
गालो मुस्कुरालो की स्थापना एक ऑनलाइन सिंगिंग क्लब के रूप में कोरोना महामारी के डरावने दौर में 21 अप्रैल 2021 को इस उद्देश्य से इस की गयी थी कि सभी लोग अपने अपने घरों में रहकर संगीत के माध्यम से आपस में जुड़े रहे धीरे धीरे ये मंच लोकप्रिय और स्वीकार्य होता चला गया और कोरोना के बाद भी लोगो ने इसमें शौकिया तौर पर शामिल होना जारी रखा।
गालो मुस्कुरालो मंच ज़ूम पर ऑनलाइन संगीत का कार्यक्रम “सुर संध्या” प्रत्येक रविवार को आयोजित किया करता है और अभी तक ऐसे 228 कार्यक्रम आयोजित कर चुका है। इसके अतिरिक्त पिछले वर्ष से 14 ऑफलाइन कार्यक्रम भी आयोजित किये जा चुके हैं।
लोगो के इतने प्यार -लगाव को देखते हुए इस मंच ने 19 सितम्बर 2023 रजिस्टरड सोसाइटी का रूप ले लिया है – “गालो मुस्कुरालो वेफेयर सोसाइटी” जो ना केवल लोगो में गायन के माध्यम से खुशियां प्रदान करेगी बल्कि अन्य सामाजिक कार्य करके समाज को किसी ना किसी रूप में खुशियां बांटेगी।
हमारा निवेदन है कि आप हमारी समीति के उद्देश्यों के दृष्टिगत इसका “संरक्षक” बनने की कृपा करें ताकि आपके संरक्षण में सोसाइटी द्वारा जनहित के सभी तरह के समाज कल्याण के कार्य करते रहें और जन-जन में खुशियां बांटते रहें
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल