Bareilly News : अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 06 तथा 09 में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा दिनांक 08 फरवरी को
बरेली, 06 फरवरी। अटल आवासीय विद्यालय, बरेली में कक्षा 06 तथा 09 में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा दिनांक 08 फरवरी, 2024 (बृहस्पतिवार) को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे की अवधि में होना है।
प्राप्त आवेदनों की जांचोपरांत बरेली मण्डल के जनपद बरेली में कक्षा 06 के 108 तथा कक्षा 09 के 71 आवेदन, जनपद बदायूं में कक्षा 06 के 59 तथा कक्षा 09 के 58 आवेदन, जनपद पीलीभीत में कक्षा 06 के 107 तथा कक्षा 09 के 96 आवेदन तथा जनपद शाहजहांपुर में कक्षा 06 के 173 तथा कक्षा 09 के 118 आवेदन प्रवेश परीक्षा हेतु पात्र पाए गये हैं।
अर्थात बरेली मण्डल में कक्षा 06 के 447 तथा कक्षा 09 के 343 आवेदन प्रवेश परीक्षा हेतु पात्र पाए गये हैं। जांचोपरांत पात्र पाए गये आवेदकों को सभी जनपदीय श्रम विभाग द्वारा प्रवेश पत्र प्रेषित किया गया है।
जिन आवेदकों को प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, वह अपने जनपद के श्रम कार्यालय से दिनांक 07 फरवरी 2024 तक प्रवेश पत्र अवश्य प्राप्त कर लें।
बरेली मण्डल में राजकीय महिला इण्टर कॉलेज निकट सिटी रेलवे स्टेशन बरेली, श्री कृष्णा इण्टर कॉलेज स्टेशन रोड बदायूं, ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कॉलेज गौहनिया चौराहा पीलीभीत एवं सरदार पटेल हिन्दू इण्टर कॉलेज कटिया टोला शाहजहांपुर में जनपदवार परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
यह जानकारी उप श्रमायुक्त डॉ0 दिव्य प्रताप सिंह ने दी है।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़