Bareilly news : घर में घुसकर दबंगों ने महिला से की छेड़छाड़ महिला ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
बरेली । बेटी पत्नी गुड्डू निवासी ग्राम परसपुर थाना b3 चैनपुर की रहने वाली है उन्होंने शिकायत में बताया मेरी नाबालिग पुत्री उम्र 17 वर्ष काजल घर पर अकेली थी तभी गांव के मोहित पुत्र बेनी राम मौका पाकर घर में घुस गए गलत काम करने की नियत से मेरी पुत्री को जबरदस्ती पकड़
लिया और छेड़छाड़ करने लगे जब वह चिल्लाई तो मैं मौके पर आ गई मुझे देखकर वह फरार हो गया इसीलिए मैंने आज एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।