Bareilly News : एसएसपी ऑफिस में इंजीनियर बैठे धरने पर

बरेली। इंजीनियर पीड़ितों का आरोप है कि केशर सिंह गंगवार विधायक नवाबगंज द्वारा राजकीय कार्य के निस्पादन के समय श्री राकेश कुमार अवर अभियन्ता के साथ मारपीट , अभद्र व्यवहार एंध जातिसूचक शब्दों के साथ गाली गलौज करते हुए

गाड़ी में डालकर व अपहरण करने एंव जान से मारने की धमकी दी गई। थाने में तहरीर देने पर भी पुलिस प्राथिमिकी सूचना रिपोर्ट दर्ज नही कर रही। पीड़ितों ने बताया कि घटना बीती 3 जनवरी की है उस समय नवाबगंज बीजामऊ से मटकापुर मार्ग पर विभागीय कार्यों के निरीक्षण के किया जा रहा था। तभी अज्ञात कारणों से केश कमार के साथ विधायक नाचगंज द्वारा कार्य रथल पर मारपीट , अभद्र व्यवहार एंव जातिसूचक शब्दों के साथ गाली – गलाज एव मारपीट की गई। इस दौरान राजू नामक पी ए , ड्राइवर एव मटकापुर निवासी रमेश एव चार – पांच अज्ञात लोगों द्वारा लाठी – डंडो से अवर अभियन्ता की पिटाई की गई। यह सब विधायक के इशारे पर हुआ। इनोवा गाड़ी से अपहरण का प्रयास किया गया। पीड़ितों ने एसएसपी सरकारी कार्य में बाधा डालने आदि के सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत कराने की मांग की है।