Bareilly news : बदायूं रोड पर चौपला से लेकर बालाजी मंदिर तक अतिक्रमण चलाया गया
बरेली नगर निगम ने बरेली बदायूं रोड पर चलाया अतिक्रमण अभियान योगी सरकार के आदेश के बाद बदायूं रोड पर चौपला से लेकर बालाजी मंदिर तक अतिक्रमण चलाया गया है
अतिक्रमण प्रभारी जयपाल सिंह पटेल के नेतृत्व में अतिक्रमण टीम ने अवैध रूप से रेता बजरी का कारोबार करने वाले और अवैध रूप से होर्डिंग और बैनर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए माल जप्त कर लिया और कईयों को तो चेतावनी देकर छोड़ दिया गया
कई दिनों से शासन प्रशासन से शिकायत की जा रही थी वहीं मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी बरेली बदायूं रोड पर भारत-पैट्रोल पंप के बराबर मे विधायक b3 चैनपुर विधायक डॉ राघवेंद्र के हॉस्पिटल के बाहर मोटरसाइकिल स्टैंड वाला मोटर साइकिल खड़ी करने के पैसे ले रहा था मोटरसाइकिल स्टैंड वाला नगर निगम की टीम ने उसको फटकार लगाई एक तो अतिक्रमण कर रखा है और जो हॉस्पिटल में मरीज आते हैं उनसे गाड़ी खड़ी करने का पैसा ले रहे हो स्टैंड वाले की फटकार लगाई और उसे वहां से चेतावनी देकर भगाया दिया अगर अब तुमने किसी से पैसे लिए और गाडियां खड़ी कराई तो तुम पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी वहीं मरीजों के तीमारदारों से कहा गया कि कोई इसे पैसे मत देना वा भारत पेट्रोल पंप के सामने के सामने सामने गुप्ता जी के नाम से अपना व्यापार कर रहे रेता बजरी वालों को खिलाफ सख्त चेतावनी दी है वही बदायूं रोड पर बारात घर और पैलेस बालो को भी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया अतिक्रमण प्रभारी जयपाल सिंह पटेल का कहना है कि शासन के आदेश के बाद बरेली बदायूं रोड पर अतिक्रमण चला कर रोड को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है और आगे भी इसी प्रकार से अतिक्रमण की कार्रवाई कर सख्त कार्रवाई की जाएगी
(बाइट)- अतिक्रमण प्रभारी