Bareilly News : रोजगार मेले का हुआ आयोजन बरेली आईटीआई सीबीगंज मे

बरेली,व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग तथा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बरेली के संयुक्त तत्वाधान में संकल्प योजना के अन्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सी०बी०गंज बरेली के परिसर में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

मेले का शुभारंभ उमेश गौतम, मेयर नगर निगम, बरेली के द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलन करके किया गया तत्पश्चात् संस्थान की प्रशिक्षार्थियों के द्वारा सरस्वती वन्दना का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। रोजगार मेले में ए०के० राणा संयुक्त निदेशक (प्रशि०/ शिक्षु०) बरेली मण्डल बरेली, त्रिभुवन सिंह सहायक निदेशक सेवायोजन बरेली मण्डल, राम प्रकाश नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सी०बी०गंज बरेली, सहित अन्य कम्पनियों के भी प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

रोजगार मेलें में 56 प्रतिष्ठित उद्योग अधिष्ठानों के द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें मुख्य रूप से टाटा मोटर्स, पन्तनगर, एल0आई0सी0, बजाज मोटर्स, मारूति सुजकी लि० गुजरात, लावा मोबाइल, मदरसन, शिवशक्ति बायोटेक, इम्पलायमेंट मन्त्रा, रूप पालिमर, सान्धार टैक्नोलॉजी गुड़गॉव, आदि ने अपने प्रतिनिधियों के साथ मेले में प्रतिभाग किया। मेले में कुल 3748 प्रशिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया।

मेले में सम्मिलित विभिन्न उद्योगों / अधिष्ठानों के द्वारा 1537 प्रशिक्षार्थियोको चयनित / शार्टलिस्ट किया गया, जिसमें से 51 प्रशिक्षार्थियों को मौके पर ही डा० उमेश गौतम, मेयर नगर निगम, बरेली के द्वारा नियुक्त पत्र वितरित किये गये।

मेले का सफल आयोजन राम प्रकाश नोडल प्रधानाचार्य राजकीय आई०टी०आई० सी०बी०गंज बरेली के द्वारा किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से रामकृष्ण, पवन कुमार, सुनील कुमार एम०आई०एस० मैनेजर, शिखा श्रीवास्तव, ऋषभ गंगवार, ए०के०चौबे, यशपाल शर्मा, अनुज सक्सेना, हरिशंकर, विशाल अवस्थी, अनूप सिंह, लोकेश सिंह, आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: