Bareilly news : कर्मचारी कल्याण सेवा समिति बरेली कॉलेज के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
बरेली कर्मचारी कल्याण सेवा समिति बरेली कॉलेज के अस्थाई कर्मचारियों ने पैदल मार्च निकालकर किया प्रदर्शन
अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में जिला अधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन दिया अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने बताया बरेली बरेली कॉलेज बरेली के 162 अस्थाई तृतीय एवं चतुर्थ कर्मचारी बरेली कॉलेज में लगभग 20 वर्ष से अधिक कार्य हैं पिछले एक वर्ष से लगातार लंच टाइम में धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगो के लिए आंदोलित है प्रबंध समिति द्वारा किया गया 10% सालाना वेतन बढ़ोतरी या न्यूनतम वेतन 20 हजार प्रतिमाह किया जाए और बर्षो से हमारी सेवा में जून माह में केवल 3 दिन ब्रेक होकर सेवा 4 जून से 31 मई तक सेवा विस्तारित होती रही है इसके तुरंत बहाल किया जाए बरेली कॉलेज बरेली को राज्य केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाए वर्षों से कार्यरत सभी कर्मचारियों को शासन विनिमत करें बरेली कॉलेज में भ्रष्टाचार के आरोपी प्रबंध समिति के सचिव को हटाकर रिसीवर तैनात किया जाए इन मांगों को लेकर कर्मचारी कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया इस दौरान चंद्र प्रकाश अग्निहोत्री , शरद कुमार मनीष , राजकुमार , गंगा प्रसाद , प्रदीप कुमार , रामपाल , राजाराम , कुलदीप , राकेश , जानकी रमन , लाल राम बच्ची देवी भगवानदास राजीव आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !