Bareilly News : 17 माह से कर्मचारियों का वेतन ना मिलना , भीख माँग कर मनाई दीपावली

दीपावली के दिन भी नगर पालिका परिषद नवाबगंज-बरेली के 76 प्रभावित ठेका कर्मचारी भूख हड़ताल पर,

जहाँ सभी हिन्दू लोग दीपावली के अवसर पर दीपावली मानने में व्यस्त हैं वहीं सफाईकर्मियों के साथ मुस्लिम भाई भी भूख हड़ताल में सहयोग कर रहें हैं साथ ही ये इन कर्मचारियों की दीपावली ठीक ठाक हो जाये इसके लियें सफाईकर्मियों के साथ सड़क पर भीख मांगने को भी तैयार हैं इस भीख से जो भी पैसा मिलेगा वो सफाईकर्मियों को दें देंगे ।

ये ठेका सफाईकर्मियों व अन्य कम्प्यूटर ऑपरेटर, पम्प चालक, सीडी मैन, लाइनमैन आदि को पिछ्ले 17 माह से वेतन नहीं मिला हैं । जिस कारण शासन प्रशासन के जिला अधिकारी बरेली, उप जिलाधिकारी नवाबगंज, नगर पालिका परिषद के अधिशासी आधिकारी को अवगत करा कर भूख हड़ताल पर हैं । जिसका का आज छटा दिन हैं फ़िर भी शासकों के कान पर जूं भी नहीं रेंगी ।

लगता हैं शासन इन कर्मचारियों का शोषण कर किसी और ताक़त को बदनाम करना तो नहीं चहाता हैं ! तभी सभी सम्बंधित अधिकारी इस और ध्यान नहीं दें रहें हैं क्यूंकि यहाँ चेयरमैन शाहला ताहिर हैं जिनकी पॉवर को सीज कर दिया गया हैं । जिसकी बागडोर एवं सारी ताकत आज उक्त अधिकारियों के हाथ में ।

आखिर क्या वजह हैं शासन के श्रीमान जिलाधिकारी महोदय इतने भयभीत क्यूँ हैं जो इन कमज़ोर कर्मचारियों के त्योहारों पर भी वेतन नहीं बँटा गया ? क्या यदि इस अवसर पर सामान्य जाति के कर्मचारी होतें तब भी यही होता ? सोचने की बात है आख़िर कब तक दलित यूँ हीं शोषण का शिकार होता रहेगा ?

आज की भूख हड़ताल में, कमल किशोर इंजीनियर, सोनू लाल, सनी भारती के अलावा निम्न कर्मचारी रहे :- मो. इस्लाम, रफीक, शहादत, रईस अहमद,मुस्तकीम, मुकेश, शशि, रजनी, जुवीता, तारा देवी, राजेश, किरन, रानी, सुशीला, कविता, आशा, कमलेश, संगीता, दीपक, सोमवती, संजय पतरस, सुरेश, मुकेश, सुधा, राजेंद्र, इमरान, मो. ईवराम, आदि