Bareilly News : उमेश त्रिपाठी को सेवानिवृत्त होने पर दी गई भावभीनी विदाई
बरेली मानसिक चिकित्सालय के प्रधान परिचारक उमेश त्रिपाठी के सेवानिवृत्त होने पर आज मानसिक चिकित्सालय मैं उन्हे भावभीनी विदाई दी गई इस अवसर पर अस्पताल की निदेशक डॉक्टर प्रमिला गौङ ने कहा उमेश त्रिपाठी का व्यवहार सरल रहा और उन्होंने बहुत बड़ा योगदान दिया है
इस अवसर पर कर्मचारी नेता मोहम्मद सलीम खा ने उमेश त्रिपाठी के बारे में बताया कि उन्होंने कभी किसी को नाराज नहीं किया हमेंशा सबको साथ लेकर चलते थे और छोटा बड़ा सबका समान आदर करते और अपने काम से काम रखते थे।इस अवसर पर डॉक्टर अनुराधा सिंह डॉक्टर श्यामा प्रसाद डॉक्टर सी पी मल , ताजीम मियां , महेंद्र प्रताप सिंह,दिनेशकुमार ,पोथी राम,राजेश कुमार अरविंद, इंद्र कुमार,अरीफा बेगम,नीति मैसी,,प्रियंका,दिवाकर,राम आसरे लाल,पी पी सिंह,फिरसत अली खान आदि मौजूद रहे