Bareilly News : वैज्ञानिक सोच से अंधविश्वासों को समाप्त करें ; सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग

बरेली (अशोक गुप्ता )-  बरेली विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब बरेली द्वारा वैज्ञानिक संचार एवं प्रोत्साहन हेतु कार्यक्रम अलौकिक चमत्कारों की व्याख्या और अंधविश्वासों के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता दिनांक 26 फरवरी 2022 को संजय कम्युनिटी हॉल में संपन्न हुआ

मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने कहा की वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करना संविधान प्रदत मूल कर्तव्य है शिक्षक वैज्ञानिक सोच से विद्यार्थियों में अंधविश्वास समाप्त करें विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विद्यार्थी कबाड़ से जुगाड़ कर इनोवेशन करें कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन सरस्वती वंदना के साथ हुआ अतिथियों का स्वागत जिला विज्ञान समन्वयक डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने किया और कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर सभीमोहित कर दिया विज्ञान संचार लक्ष्मीकांत शर्मा उर्मिला शर्मा चंद्र पाल गंगवार संतोष खरे ने वैज्ञानिक प्रयोगों एवं चमत्कारों का प्रदर्शन और व्याख्याकी और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की नई योजनाओं की जानकारी दी प्रोफेसर डॉ राजेंद्र सिंह ने पीपीटी से वैज्ञानिक सोच बढ़ाने हेतु व्याख्यान दिए और वैज्ञानिकों के प्रेरक प्रसंग सुनाए इस अवसर पर पीपीटी प्रस्तुतीकरण व्याख्यान भाषण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के साथ विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी हुई विज्ञान प्रदर्शनी से जनपद के सभी विकास खंडो और नगर क्षेत्रों से पूर्व माध्यमिक और माध्यमिक विद्यालयों के श्रेष्ठ 26 मॉडलों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज की उपप्रधानाचार्य कुसुम लता राजपूत प्रधानाचार्य अवनीश कुमार यादव गुलाब राय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ एस पी पांडे द्रोपदी कन्या इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ लौगश्री गंगवार महावीर प्रसाद सक्सेना कन्या इंटर कॉलेज की के प्रधानाचार्य डॉ दीपाली बुधौरिया आदर्श निकेतन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ ए के विश्नोई डायट प्रवक्ता रोशनी सावित्री यादव समन्वयक डॉ रवि प्रकाश शर्मा सह समन्वयक अंबरीश कुमार शर्मा संतोष कुमार उपाध्याय इको क्लब के प्रवीण कुमार शर्मा राहुल कठेरिया समस्त विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारी नोडल अधिकारी एसआरपी धर्मवीर सिंह एस आरपी डॉ अनिल चौबे डॉ लक्ष्मी शुक्ला एम बी इंटर कॉलेज के प्रवक्ता अजय कुमार शर्मा राजकीय इंटर कॉलेज की डॉ नमिता त्रिपाठी गुलाब राय इंटर कॉलेज के डॉक्टर देवेंद्र गंगवार सहित सैकड़ों शिक्षक सम्मिलित हुए प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने 253 मॉडल प्रस्तुत किए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश कुमार सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता की और इंस्पायर अवार्ड योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी कार्यक्रम का संचालन राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की शिक्षिका दिव्या अग्निहोत्री ने किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विज्ञान संकल्प और पर्यावरण शपथ कराई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: