Bareilly News : वैज्ञानिक सोच से अंधविश्वास को समाप्त करें : सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग
बरेली, 26 फरवरी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब द्वारा वैज्ञानिक संचार एवं प्रोत्साहन हेतु कार्यक्रम अलौकिक चमत्कारों की व्याख्या और अंधविश्वास के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता आज संजय कम्युनिटी हॉल में संपन्न हुआ।
मुख्य विकास अधिकारी श्री चंद्र मोहन गर्ग ने कहा की वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करना संविधान प्रदत मूल कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि शिक्षक वैज्ञानिक सोच से विद्यार्थियों में अंधविश्वास समाप्त करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विद्यार्थी कबाड़ से जुगाड़ कर इनोवेशन करें। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन सरस्वती वंदना के साथ हुआ। अतिथियों का स्वागत जिला विज्ञान समन्वयक डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने किया और कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर सभी को मोहित कर दिया। विज्ञान संचार श्री लक्ष्मीकांत शर्मा, उर्मिला शर्मा, श्री चंद्र पाल गंगवार, श्री संतोष खरे ने वैज्ञानिक प्रयोगों एवं चमत्कारों का प्रदर्शन और व्याख्या की और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की नई योजनाओं की जानकारी दी। प्रोफेसर डॉ राजेंद्र सिंह ने पीपीटी से वैज्ञानिक सोच बढ़ाने हेतु व्याख्यान दिए और वैज्ञानिकों के प्रेरक प्रसंग सुनाए। इस अवसर पर पीपीटी प्रस्तुतीकरण व्याख्यान भाषण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के साथ विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी हुई। विज्ञान प्रदर्शनी से जनपद के सभी विकास खंडो और नगर क्षेत्रों से पूर्व माध्यमिक और माध्यमिक विद्यालयों के श्रेष्ठ 26 मॉडलों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज की उप प्रधानाचार्य कुसुम लता राजपूत प्रधानाचार्य श्री अवनीश कुमार यादव, गुलाब राय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ एस पी पांडे, द्रोपदी कन्या इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ लौग, श्री गंगवार महावीर प्रसाद सक्सेना, कन्या इंटर कॉलेज की के प्रधानाचार्य डॉ दीपाली बुधौरिया, आदर्श निकेतन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ ए के विश्नोई, डायट प्रवक्ता रोशनी सावित्री यादव, समन्वयक डॉ रवि प्रकाश शर्मा, सह समन्वयक श्री अंबरीश कुमार शर्मा संतोष कुमार उपाध्याय, इको क्लब के श्री प्रवीण कुमार शर्मा, श्री राहुल कठेरिया सहित समस्त विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारी, नोडल अधिकारी, एसआरपी श्री धर्मवीर सिंह, श्री एस आरपी, डॉ अनिल चौबे, डॉ लक्ष्मी शुक्ला, एम बी इंटर कॉलेज के प्रवक्ता श्री अजय कुमार शर्मा, राजकीय इंटर कॉलेज की डॉ नमिता त्रिपाठी, गुलाब राय इंटर कॉलेज के डॉक्टर देवेंद्र गंगवार सहित सैकड़ों शिक्षक सम्मिलित हुए। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने 253 मॉडल प्रस्तुत किए। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश कुमार सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता की और इंस्पायर अवार्ड योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी कार्यक्रम का संचालन राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की शिक्षिका दिव्या अग्निहोत्री ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विज्ञान संकल्प और पर्यावरण शपथ कराई।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा ) की रिपोर्ट !