Bareilly news : विधुत संविदा मज़दूर संगठन की हुई बैठक कराई सदस्यता ग्रहण
बरेली (अशोक गुप्ता )- विद्युत संविदा मजदूर संगठन में कुछ कर्मचारियोने सदस्यता ग्रहण की जिसमें अनेक पदाधिकारियों ने सुनील गोस्वामी के नेतृत्व में सदस्यता ग्रहण की
इस अवसर पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा की विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन को मजबूत बनाना है किसी भी कीमत पर कर्मचारियों को सुन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा विद्युत कर्मचारी अपनी जान की परवाह न करते हुए जनता की सेवा करते हैं और दो तरफा मार्ग खेलते हैं अधिकारी की समस्याओं का ध्यान नहीं देते इस कारण संगठन को मजबूत किया जा रहा है इस संगठन में जहीर खान को जिला संरक्षक राशिद हुसैन को जिला संयोजक शंकरलाल को सह संयोजक सैयद असलम अली को जिला उपाध्यक्ष हसीन मियां बबलू खान को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया, विद्युत संविदा मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने पर अपने ऊपर किसी प्रकार के अत्याचार पर बर्दाश्त न करने का संकल्प लिया बैठक में राशिद हुसैन , सैयद असलम अली , हसीन मियां , बब्बू , ताहिर खान , जहीर खान , कमल अली , चांद अली , अरशद अली , रेहान अली , मोहम्मद अकबर , शाहिद , शंकरलाल , फरान , मोहम्मद राशिद , शिवम मौर्य , नवीन कुमार , रितेश कुमार , छोटेलाल , साबिर , मेहंदी हसन , अमरजीत , शिवकुमार , फुरकान अहमद आदि लोग मौजूद रहे ।