Bareilly News : विधुत मीटर रीडर कर्मचारी संघ ने कराया विशाल भण्डारा
बरेली विधुत मीटर रीडर कर्मचारी संघ द्वारा भण्डारे का आयोजन चौकी चौराह दामोदर पार्क के सामने किया गया
विद्युत मीटर रीडर कर्मचारी संघ ने एक बर्ष होने की खुशी में एक विशाल भण्डारे का आयोजन किया यह विशाल भंडारा 11 बजे से 4 बजे तक चला भण्डारे में अध्यक्ष कफील अहमद , उपाध्यक्ष दानिश वारसी , महामंत्री , गौरव , जितेंद्र कुमार , पारस , शीतल ठाकुर , अंशुल , हरीश कुमार मीडिया प्रभारी आदि मौजूद रहे