Bareilly news : सड़क हादसे में बुजुर्ग के कटे दोनों पैर , बुजुर्ग को देखने पहुंची पैनी नज़र संस्था
सड़क हादसे में बुजुर्ग के कटे दोनों पैर , बुजुर्ग को देखने पहुंची पैनी नज़र संस्था की प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाया आर्थिक मदद का भरोसा
ज़िला बरेली के नवाबगंज के कस्बा सेन्थल के पास इस्लामनगर गोटिया में नफीस अहमद नाम के व्यक्ति के दुर्घटना में दोनों पैर कट गए जिससे इलाज के लिए उन्हें भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मजदूरी करके 9 लोगों का पालन पोषण करने वाले नफीस अहमद का अब कोई कमाने का जरिया नहीं रहा । वह अकेले ही अपने परिवार का भरण पोषण करते थे । नफीस अहमद की चार बेटियां हैं जिनमें से दो लड़कियों की लॉकडाउन के दौरान शादियां कर दी हैं । दो बेटियां अभी शादी को बाकी है बाकी बच्चे छोटे हैं एक बेटा काम करके सभी का पालन पोषण कर रहा है। लेकिन नफीस अहमद के दोनों पैर कट जाने के कारण उनके इलाज में लाखों रुपए की जरूरत है ।जो उनके पास नहीं है । जानकारी होने पर पैनी नज़र सामाजिक संस्था की प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार ने अपने पदाधिकारियों के साथ उन बुजुर्ग के घर पहुंची और जानकारी लेने के बुजुर्ग को आर्थिक मदद करने व कराने का आश्वासन दिया है । इस दौरान संस्था की प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार के साथ – साथ प्रदेश कोषाध्यक्ष वहीद अहमद अंसारी समेत कई लोग उपस्थित रहे । गौरतलब है कि चुनाव के करीब प्रत्याशी वोट के लिए झूठे और खोखले वादे करके वोट लेते हैं लेकिन जब किसी की मदद करने की बात आती है तो कोसों दूर होते हैं ऐसे में जनप्रतिनिधियों पर भी बढ़ा सवाल खड़ा होता है ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !