Bareilly News : ज़मीनी विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी को उतारा मौत के घाट
जिला बरेली के थाना नवाबगंज क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है , जिसमें बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की पत्नी की जमीनी विवाद के चलते निर्मम हत्या कर दी ।
दरअसल मामला थाना नवाबगंज क्षेत्र के कुंडरा गांव का है जहां सुबह के करीब नौ बजे नंनूलाल की पत्नी चमेली देवी ने अपने दो बच्चों को खाना खिलाकर स्कूल भेज दिया जबकि 3 वर्षीय उसका बेटा पवन उसके साथ चूल्हे पर बैठकर खाना खा रहा था कि इतने में जेठ की भाभी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके चलते मामले ने तूल पकड़ लिया और आरोपी जेठ ने अपनी भाभी पर डंडे से ताबड़तोड़ बार कर दिए ।
सिर में डंडे की चोट लगने से चमेली देवी गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
यह सारा नजारा उसका 3 वर्षीय बेटा पवन अपनी आंखों से देख रहा था ।
आरोपी जेठ अपनी भाभी की निर्मम हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया ।
जिसके बाद सूचना पर पहुंची थाना नवाबगंज पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया , घटनास्थल पर पहुंचे एसपीआरए डॉक्टर संसार सिंह व एडीएमई बरेली ने कोतवाल गौरव सिंह व उनकी टीम को साथ लेकर गन्ने के खेतों में ड्रोन कैमरे से आरोपी की तलाश शुरू कर दी ।
नवाबगंज से सज्जाद सईद की रिपोर्ट