Bareilly news : एकता समाज सेवा समिति ने ज़रूरतमंदो को बाटे 200 लिहाफ़
बरेली एकता समाज सेवा समिति की ओर से गरीब जरूरतमंद लोगों को किया गया रजाई वितरण हर साल की तरह इस साल भी एकता समाज सेवा समिति ने गरीब और जरूरतमंद लोगों को लिहाफ का वितरण
एकता समाज सेवा समिति अध्यक्ष सलीम सुबहानी की सरपरस्ती में किया गया कार्यक्रम में सहयोगी रहे एकता समाज सेवा समिति आठ बर्षो से कार्य कर रही है समिति के द्वारा गरीब जरूरतमंदों को घर के राशन , खाना और लिहाफ कपड़ो का वितरण करती है कोविड 19 के दौरान शहर में जरूरतमंदों को खाना पहुचाया प्रशासन का भी पूरा सहयोग करती है लिहाफ वितरण के कार्यक्रम में शारिक अली खान , सुहाब बेग , उवैस खान , आतीर अली ख़ान , आतीफ खान , कमेटी के सभी मेंबर को का सहयोग रहा ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !